Posts

Showing posts from October, 2023

Surrogacy Regulation Act 2021

      किराए की कोख: सरोगेसी एक्ट में नया क्या है , महिलाओं के लिए अब क्या कुछ बदल जाएगा ? पारंपरिक सरोगेसी में किराये पर ली गई कोख में पिता का स्पर्म महिला के एग्स से मैच कराया जाता है. इस सरोगेसी में बच्चे का जेनिटक संबंध केवल पिता से होता है. लेकिन एक और विधि होती है. देश में किराए की कोख से जुड़ा सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021(Surrogacy Regulation Act 2021) पास हो चुका है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस कानून को मंजूरी दे दी है. अब गजट में प्रकाशित कर यह कानून पूरे देश में लागू हो जाएगा. इस कानून के जरिए सरोगेसी को वैधानिक मान्यता देने और इसके कमर्शियलाइजेशन पर रोक लगाने का प्रावधान किया गया है. इस नए कानून से सरोगेसी को ‘ धंधा ’ बनाए जाने पर रोक लगेगी. इस कानून के जरिये केवल मातृत्व सुख प्राप्त करने के लिए ही सरोगेसी की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि सरोगेसी (विनियमन) बिल 2019 को 17 दिसंबर को राज्यसभा से पारित करा लिया गया था. उस समय विपक्ष के हंगामे के बीच इसे सदन में ध्‍वनिमत से मंजूरी दे दी गई थी.लोकसभा में यह बिल पहले ही पारित हो गया था आइए विस्तार से सम...